जैसा कि आप जानते है की भारत सरकार ने पैन कार्ड 2.0 के नाम से नया ई-पन कार्ड जारी किया है। इस पोस्ट में आप देखेंगे की स्टेप बाय स्टेप किस तरह से आप इस पैन कार्ड को अपने जीमेल आईडी पर फ्री में पा सकते हैं।
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप भारत सरकार की इनकाम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाइए, या फिर इस लिंक पर क्लिक कीजिए। https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ . आपको इस तरह से दिखाई देगा।

या फिर गूगल पर ‘ई पन कार्ड 2.0’ इस तरह से सर्च कीजिए।

उसके बाद नीचे जाएं। नीचे स्क्रोल किए … आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने मिलेगा।

अब नीचे दियाe गए ‘Instant E-PAN’ पर क्लिक करें।

फिर ‘Get E PAN’ पर क्लिक करे और जरूर जानकारी भर दें। Continue पर क्लिक कर के फॉर्म भर दे।

30 मिनट में आपके आपके gmail पर नया ई-पन प्राप्त हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए school answer.in पर जा के पढ़ सकते हैं।