भारत के माननीय शिक्षक खान सर को पुलिस वालों ने शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया । अभी भी खान सर पुलिस की कस्टडी में रखे गया है।
खान सर क्यू हुऐ गिरफ्तार?
आपको बता दें कि, बिहार में परीक्षा की जो नए नॉर्म लाई गए हैं। उसके निरोध में खान सर और उनके स्टूडेंट कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। खान सर और उनके स्टूडेंट की माँग है कि नॉर्म्स में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। एक हफ्ते बाद अभी पेपर है इससे चीटिंग होने के आसार हैं। इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे खान सर। परंतु सरकार पर प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं हुआ।

खान सर पर पुलिस ने की लाठी चार्ज
प्रदर्शन के कुछ समय बाद पुलिस ने खान सर और उनके विद्यार्थियों पर ऊपर लाठी चार्ज भी की और अंत में प्रदर्शन खत्म न होने पर पुलिस में खान सर को गिरफ्तार कर लिया।
जनता क्या कहती है !
क्या आपको लगता है की खान सर की गिरफ्तारी कानूनी है ? या गैर कानूनी है? आप अपने उत्तर हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
#khansir twitter (X) पर ट्रेडिंग

यह ट्विटर (x) पर #KHANSIR टॉप ट्रेड कर रहा है। कुछ लोगों का मानना है, कि खान सर की गिरफ्तारी बहुत ही गलत है। बहुत सारे लोगों ने खान सर को रिहा करो, इस तरह के ट्वीट किए हैं। परंतु कुछ लोग इस तरह से भी ट्वीट कर रहे हैं कि खान सर पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं और उन्हें ‘खान सर नीतीश का साथी’ इस तरह के कमेंट्स भी किया जा रहे हैं ।

#khansir #BPSC #latestnews
Read more at School Answer