Skip to content

खान सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khan sir in police custody

भारत के माननीय शिक्षक खान सर को पुलिस वालों ने शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया । अभी भी खान सर पुलिस की कस्टडी में रखे गया है।

खान सर क्यू हुऐ गिरफ्तार?

आपको बता दें कि, बिहार में परीक्षा की जो नए नॉर्म लाई गए हैं। उसके निरोध में खान सर और उनके स्टूडेंट कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। खान सर और उनके स्टूडेंट की माँग है कि नॉर्म्स में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। एक हफ्ते बाद अभी पेपर है इससे चीटिंग होने के आसार हैं। इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे खान सर। परंतु सरकार पर प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं हुआ।

Students protesting with Khan sir

खान सर पर पुलिस ने की लाठी चार्ज

प्रदर्शन के कुछ समय बाद पुलिस ने खान सर और उनके विद्यार्थियों पर ऊपर लाठी चार्ज भी की और अंत में प्रदर्शन खत्म न होने पर पुलिस में खान सर को गिरफ्तार कर लिया।

जनता क्या कहती है !

क्या आपको लगता है की खान सर की गिरफ्तारी कानूनी है ? या गैर कानूनी है? आप अपने उत्तर हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

#khansir twitter (X) पर ट्रेडिंग

यह ट्विटर (x) पर #KHANSIR टॉप ट्रेड कर रहा है। कुछ लोगों का मानना है, कि खान सर की गिरफ्तारी बहुत ही गलत है। बहुत सारे लोगों ने खान सर को रिहा करो, इस तरह के ट्वीट किए हैं। परंतु कुछ लोग इस तरह से भी ट्वीट कर रहे हैं कि खान सर पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं और उन्हें ‘खान सर नीतीश का साथी’ इस तरह के कमेंट्स भी किया जा रहे हैं ।

#khansir #BPSC #latestnews

Read more at School Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights