महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। यह वर्ष 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंतिम वर्ष है। इसके बाद वर्ष 2025-26 से पुस्तकों में बदलाव किया जाएगा तथा नई पुस्तकें छापी जाएंगी। इसलिए महाराष्ट्र बोर्ड चाहता है कि इस बार सभी छात्र अच्छे अंकों से पास हों। कोई भी छात्र फेल न हो, इसके लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने सभी विषयों के लिए 10 से 15 अंकों के महत्वपूर्ण प्रश्न प्रकाशित किए हैं।
आप school answer.in द्वारा प्रकाशित पोस्ट पढ़ रहे हैं। {स्कूल आंसर . इन} वेबसाइट यह महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों की मदद के लिए बनाया गया है । इसमें छात्र अपने पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र खोज सकते हैं और महाराष्ट्र बोर्ड के नए अपडेट के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड ने क्यों बताए बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न ?
जैसा कि आप जानते हैं, महाराष्ट्र बोर्ड ने 22 नवंबर 2024 को अंतिम समय सारणी [टाइम टेबल] घोषित की है। और बताया है कि, हिंदी और मराठी माध्यम के पेपर 21 फरवरी से शुरू होंगे तथा अंग्रेजी माध्यम के पेपर 24 फरवरी से शुरू होंगे। यदि कोई बच्चा फरवरी मार्च 2024-25 के पेपर में फेल हो जाता है तो उसे दोबारा परीक्षा देनी होगी। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि किताबें बदलने वाली हैं। अगर कोई बच्चा फेल हो जाता है तो अगली बार उसके लिए पास होना और भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि नया पोर्शन होगा तो बच्चे के लिए पढ़ाई करना बहुत मुश्किल हो जाएगा, इसलिए महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि कोई भी बच्चा फेल न हो और सभी आसानी से पास हो जाएं, इसलिए महाराज सरकार ने कुछ प्रश्न बताए हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 15 अंक के मराठी विषय के प्रश्न बताए ।
सबसे पहले बात करते हैं मराठी विषय की, हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के अधिकतर छात्र मराठी विषय में फेल हुए हैं, इसलिए महाराष्ट्र बोर्ड ने मराठी विषय के सबसे ज्यादा अंक घोषित किए हैं ।
विषय मराठी, प्रश्न क्रमांक 5. ( इ ) लेखन कौशल्य में, इनमें से कोई एक आत्मकथा 4 अंक के लिये आ सकती है। 1) नदी की आत्मकथा अथवा 2) वृक्ष की आत्मकथा । आत्मकथा लिखते समय विद्यार्थियों को उनका ‘जन्म’ ‘स्थान’ ‘उपयोग’ ‘महत्व’ ‘संदेश’ तथा ‘खंत’ इत्यादि लिखने होंगे ।
विषय मराठी, उपयोजित लेखन – जाहिरात लेखन , इस प्रश्न में विद्यार्थियों को केवल पांच प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में देने होंगे।

विषय मराठ प्रश्न क्रमांक 5. पत्र लेखन, इस में कोई भी दो पत्र पूछे जाएंगे जिसमें से विद्यार्थियों को एक पत्र हल करना है और उसके लिए उन्होंने 6 अंक दिए जाएंगे।

इस प्रकार महाराष्ट्र बोर्ड में कुल 15 अंकों के प्रश्न बताएं हैं, जो बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
बाकी विषयों से संबंधित पोस्ट आपके यहां 👇👇 नीचे मिल जाएंगे। यह बाकी विषयों के बारे में बताया है।
दहावीच्या मराठी इयत्तेसाठी या महत्त्वाच्या क्विझ आहेत
विद्यार्थी हे सर्व प्रश्न सोडवून सराव करू शकतात, ज्यामुळे बोर्ड परीक्षेच्या तयारीला त्यांना चालना मिळेल.
तज्ञांचा असा सल्ला आहे की बोर्डात येणारे सर्व प्रश्न नेहमीच जुन्या वर्षाच्या मागील वर्षाच्या प्रश्नपत्रिकांशी संबंधित असतात. तज्ञांचा असा दावा आहे की जवळजवळ ५०% नवीन प्रश्नपत्रिका जुन्या प्रश्नपत्रिका वापरून तयार केल्या जातात, म्हणून विद्यार्थ्यांना शेवटच्या ५ वर्षांच्या प्रश्नपत्रिका तयार करण्याचा सल्ला दिला जातो.
आमची वेबसाइट वापरल्याबद्दल धन्यवाद. विद्यार्थ्यांना चांगले गुण मिळविण्यात मदत करण्यासाठी आम्ही नेहमीच तत्पर असतो.
-
COMPARISON OF ADJECTIVES
Positive degree, Comparative degree , Superlative degree. MCQ Quiz game…. Shuffled questions Change the degree (school Answer) Question: 1 / 1 Question text Correct: 0 | Wrong: 0 Previous Next Restart Quiz Hope this help you.


