रोहित/रोहिणी मोरे, शीतल नगर, मालेगाँव से व्यवस्थापक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुती नगर शाखा, मालेगांव को बैंक खाता खुलवाने हेतु आवेदन पत्र लिखता/लिखती है।

15 जनवरी, 2025

सेवा में,
माननीय व्यवस्थापक जी,
भारतीय स्टेट बैंक,
मारुती नगर शाखा,
मालेगांव।
bhartiyastatebank@xyz.com

विषय : बैंक में नया खाता खोलने हेतु पत्र।

महोदय,
. मैं रोहिणी मोरे शीतल नगर की रहिवासी हूँ। मैं आपके बैंक में एक बचत खाता खोलना चाहती हूँ। मैंने आपके बैंक की आकर्षक योजनाओं, अच्छी ब्याज दरों एवं ऑनलाइन सर्विसों के बारे में सुन रखा है।

. आपके बैंक की शाखाएं भी जगह-जगह फैली हुई है। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजात के विषय में उचित जानकारी एवं मार्गदर्शन दें।
धन्यवाद।

भवदीय,
रोहिणी मोरे,

रोहिणी मोर,
शीतल नगर,
मालेगाव।
rohini@xyz.com

Leave a Comment

Scroll to Top